यदि आप PMMVY (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के लाभार्थी है और अपना Payment Status Check चेक करना चाहते हैं तो आप बहुत आसानी से अपने मोबाइल फोन के माध्यम से चेक कर सकते हैं। PMMVY की Payment Status चेक करने की पूरी प्रक्रिया नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
PMMVY Payment Status Check Online
स्टेप 1. pfms.nic.in वेबसाइट पर विजिट करें Payment Status पर क्लिक करें, इसके बाद DBT Status Tracker ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2. Select ऑप्शन पर क्लिक करके PMMVY को Select करें, DBT Status के नीचे Payment ऑप्शन को Select करें, इसके बाद Application ID या Beneficiary Code इन दोनों में से किसी एक को दर्ज करें, और कैप्चा कोड दर्ज करें, इसके बाद Search ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अब स्क्रीन पर लाभार्थी का PMMVY Payment Status दिखाई देगा।