PMMVY (Pradhan Mantri Matru Vandana Yojana) के लाभार्थी अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, यहां पर PMMVY की Registration प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप बताई गई है।
नोट: जो लाभार्थी PMMVY (प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने में सक्षम नहीं है वे अपने नजदीकी आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन कर सकते हैं
PMMVY Registration Online 2025
स्टेप 1. PMMVY की आधिकारिक वेबसाइट Pmmvy.wcd.gov.in पर विजिट करें इसके बाद Citizen Login ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 2. मोबाइल नंबर दर्ज करें और VERIFY पर क्लिक करें।
स्टेप 3. अपना नाम दर्ज करें, राज्य का चयन करें, जिला का चयन करें, ब्लॉक का चयन करें, Village का चयन करें, Relationship With Beneficiary का चयन करें इसके बाद CREATE ACCOUNT पर क्लिक करें।
स्टेप 4. OTP दर्ज करें, इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें और VALIDATE पर क्लिक करें।
स्टेप 5. PMMVY की वेबसाइट में आपका अकाउंट क्रिएट हो गया है इसका मैसेज स्क्रीन पर आपको दिखाई देगा। अब आप अपना मोबाइल नंबर दर्ज करके VERIFY पर क्लिक करें।
स्टेप 6. अब यहाँ Data Entry ऑप्शन पर क्लिक करके अब आप PMMVY के लिए ऑनलाइन Registration कर सकते हैं।